logo-image

कश्मीर: जाको राखो साइयां मार सके ने कोय, खूंखार लोगों के चंगुल में फंसा शख्स सही-सलामत घर लौटा

अपहरणकर्ताओं ने अपहृत शख्स को बिना कोई नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया.

Updated on: 19 Dec 2018, 02:32 PM

नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर इलाके से पिछले सप्ताह अपहृत हुआ शख्स वापस घर लौट आया है. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत शख्स को बिना कोई नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि तारिक अहमद गनई (32) जो ठेला लगाता था, उसका ब्राथ कलां गांव से कुछ कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था, वह अब सुरक्षित घर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- ये हैं हकीकत के वीर-ज़ारा, प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान जा पहुंचा मुंबई का ये लड़का और फिर...

गौरतलब है कि जम्मु कश्मीर में बीते कुछ समय में अपहरण के कई मामले सामने आए हैं. जिसके राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर दी हैं. पिछले महीने नवंबर में कश्मीर के शोपियां से अज्ञात बंदूकधारियों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. पिछले महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो अपहरण के आधे दर्जन से ज्यादा मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- कश्मीर की राजनीति में भूचाल, पीडीपी से निकाले गए बशारत बुखारी एनसी में शामिल

नवंबर में अपहरण किए गए लोगों में से 2 लोगों के बाद में शव बरामद हुए थे, जिनकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. किडनैपर्स ने एक शख्स के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि दूसरे शख्स की गला रेतकर हत्या की गई थी. हालांकि दो अपहृत लोग सही-सलामत घर लौट आए थे.