logo-image

केरल में भूस्खलन से 8 लोगों की मौत, 6 लापता

केरल के अन्य इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से जनजीवन बेहाल हो गया है। भारी बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया है।

Updated on: 15 Jun 2018, 03:25 PM

केरल:

केरल के कट्टीपारा में शुक्रवार को लैंडस्लाइड (भूस्खलन) से कुल 8 लोगों की मौत हो गई। अभी भी 6 लोगों के लापता होने की खबर है। रेस्क्यू टीम उन्हें ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

कोझीकोड के कट्टीपारा में एक दिन पहले भारी बारिश के कारण भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग जलभराव में फंसे हुए थे।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कई इलाकों में 15-17 जून तक भारी बारिश की चेतावनी

केरल के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और जिला कलेक्टरों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।

बता दें कि केरल के अन्य इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से जनजीवन बेहाल हो गया है। भारी बरसात के कारण सड़कों पर पानी भर गया है।

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी का कहना है कि कई इलाकों में 15 से 17 जून तक भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में 5वें दिन भी प्रदूषण का क़हर जारी