logo-image

केरल: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई 21 वर्षीय छात्रा हनान, सरकार ने दिए कार्रवाई करने के आदेश

केरल के कॉलेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा हनान हामिद की मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

Updated on: 27 Jul 2018, 05:33 PM

नई दिल्ली:

केरल के कॉलेज में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा हनान हामिद की मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यह मामला सामने आने के बाद केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शुक्रवार को पुलिस से सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
इसके अलावा सीएमओ ने जिला कलेक्टर से हनान को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।

छात्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर उसे यह कह कर ट्रोल किया जा रहा है कि सड़क पर मछली बेचने का यह काम वह किसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कर रही है, जबकि यह खबर पूरी तरह से गलत है।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद ने मुस्लिम आबादी को देश के लिए बताया ख़तरा, कहा- नहीं बदले हालात तो बनेगा नया पाकिस्तान

छात्रा ने कहा कि उसके पास आय का कोई और साधन नही है। वह सिर्फ अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने परिवार की मदद करना चाहती है।

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने ट्रोलर्स को लताड़ते हुए फेसबुक पर लिखा कि 'यहां कोई अपनी जिंदगी बनाने के लिए इतनी मेहनत कर रहा है और तुम लोग उस पर हमले कर रहे हो। मुझे शर्म आती है।'

गौरतलब है कि 21 वर्षीय छात्रा हनान हामिद की मछली बेचने की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद कई लोगों ने उनके संघर्ष को सलाम किया तो कई ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

और पढ़ें- यूपी: स्कूलों के नाम से हटाया जाएगा 'इस्लामिया' शब्द