logo-image

केरल के सीएम ने की उत्तरी कोरिया के तानाशाह की तारीफ, कहा- अमेरिका का कर रहा सफलतापूर्वक विरोध

अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिये केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ वो चीन से बेहतर लड़ाई लड़ रहा है।

Updated on: 05 Jan 2018, 01:10 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिये केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जॉन्ग उन की तारीफ की है। साथ ही कहा है कि साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ वो चीन से बेहतर लड़ाई लड़ रहा है।

कोजिकोड में सीपीएम के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया साम्राज्यवादी ताकतों के विरोध का बेहतर उदाहरण पेश कर रहा है।

सीपीएम पोलित ब्यूरो के सदस्य ने ये भी कहा कि एक धारणा बनी है कि चीन साम्राज्यवादी ताकतों से उम्मीदों के मुताबिक नहीं लड़ पा रहा है।

उन्होंने कहा, 'उत्तर कोरिया ने अमेरिका विरोधी रुख अपनाए हुए है। उत्तर कोरिया सफलतापूर्वक अमेरिकी दबाव के आगे खड़ा है।'

सीएम विजयन का बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में इदुक्की में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में एक फ्लेक्स बोर्ड में उत्तरी कोरिया के तानाशाह की फोटो लगाई गई थी।

और पढ़ें: किम जोंग उन पर ट्रंप का पलटवार, कहा- मेरी 'डेस्क' पर भी है 'न्यूक्लियर बटन' जो चलता है

विवाद बढ़ने के बाद हालांकि इस बोर्ड को हटा लिया गया था और पार्टी ने कहा था कि किम जॉन्ग उन की फोटो गलती से लगी थी।

किम ने नए साल के अपने भाषण में कहा था कि उत्तर कोरिया के मिसाइल अमेरिका के किसी भी हिस्से में हमला करने में सक्षम हैं और उनके डेस्क पर परमाणु बटन भी है।

जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा उनका न्युक्लियर बटन ज्यादा बड़ा और शक्तिशाली है। साथ ही कहा है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिये उसके सभी विकल्पों खुले हैं।

और पढ़ें: कुमार विश्वास माहिष्मति, शिवगामी और कट्टपा किसे बता रहे हैं?