logo-image

केरल: आतंकी संगठन IS से कथित संबंध के मामले में NIA ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित संबंध रखने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों व्यक्तियों को अलापुझा औऱ कोयम्बटूर से पकड़ा गया था।

Updated on: 04 Aug 2017, 03:41 PM

highlights

  • एनआईए ने आतंकी संगठन आईएस से कथित संबंध रखने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है
  • तीनों व्यक्तियों को अलापुझा औऱ कोयम्बटूर से पकड़ा गया था, जिसमें से अलापुझा निवासी को हिरासत में ले लिया गया है

नई दिल्ली:

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित संबंध रखने के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों व्यक्तियों को अलापुझा औऱ कोयम्बटूर से पकड़ा गया था।

इनमें से दो लोग कोयम्बटूर के रहने वाले हैं जबकि एक व्यक्ति अलापुझा का रहने वाला है। एनआईए टीम ने एनआईए कोर्ट की मंजूरी से अलापुझा में छापा मारा था। घर से डीवीडी, सीडी, पेन ड्राइव और आईएस से जुड़े दस्तावेजों को बरामद किया गया है।

एनआईए मार्च में कन्नूर के नजदीक कनकमाला में आठ आईएस समर्थकों की हुई एक गुप्त बैठक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एक को छोड़ अन्य सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

माना जाता है कि अलापुझा निवासी ने इस बैठक के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जाकिर नाईक भगोड़ा घोषित, NIA करोड़ों की संपत्ति करेगी जब्त