logo-image

केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल से संबंधित फाइल एलजी के पास, सिसोदिया को पर्यटन मिलने की संभावना

दिल्ली सरकार ने केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल से संबंधित फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल को मंजूरी के लिये भेज दी गई है।

Updated on: 20 Jul 2017, 12:03 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल से संबंधित फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल को मंजूरी के लिये भेज दी गई है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पर्यटन मंत्रालय दिया जा सकता है। इस वक्त ये मंत्रालय सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गौतम के पास है।

सिसोदिया को रेवेन्यू विभाग और कोऑपरेटिव सोसाइटीज का प्रभार उनसे ले लिया जाएगा।

खबरों के अनुसार कैलाश गहलोत को रेवेन्यू विभाग सौंपा जा सकता है। इसी तरह से राजेंद्र गौतम को कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ का प्रभार सौंपा जा सकता है।

इधर विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के कद को कम कर दिया गया है।

और पढ़ें: भारतीय सीमा के पास चीन ने जमा किए सैनिक और हथियार

उन्होंने कहा, ' केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच विश्वास की कमी नज़र आ रही है। जो लिस्ट एलजी को भेजी गई है उसमें इसकी झलक दिखती है। सिसोदिया से महत्वपूर्ण विभाग ले लेना ये दर्शाता है कि अब वे केजरीवाल के विश्वासपात्र नहीं रहे।'

और पढ़ें: सरकार को किसी भी चीज में वाजिब प्रतिबंध लगाने से नहीं रोक सकते: SC