logo-image

दीनानगर में कथित रूप से कश्मीरी छात्रों ने तिरंगे का किया अपमान, स्थिति तनावपूर्ण

दीनानगर के एक प्राइवेट कॅालेज में कश्मीरी छात्र द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे के अपमान का मामले सामने आया है. जिसके बाद हिन्दू छात्राओं और हिन्दू संगठनों ने कॅालेज के बाहर चक्का जाम करके धरना लगा दिया.

Updated on: 20 Feb 2019, 04:38 PM

नई दिल्ली:

दीनानगर के एक प्राइवेट कॅालेज में कश्मीरी छात्र द्वारा राष्ट्रीय तिरंगे के अपमान का मामले सामने आया है. जिसके बाद हिन्दू छात्राओं और हिन्दू संगठनों ने कॅालेज के बाहर चक्का जाम करके धरना लगा दिया. जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. दरअसल कॅालेज के अतुल नाम के युवक का आरोप है कि कॅालेज में पढने वाले कुछ कश्मीरी छात्रों ने भारत का झंडा फाड़ दिया. साथ ही उक्त लोगों द्वारा फेसबुक पर कुछ आतंकवादी समर्थन में पोस्ट भी डाली गई है. जिसको लेकर हिंदू छात्रों ने चक्का जाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कश्मीरी छात्रों के कमरे की तलाशी भी ली है, फिलहाल कुछ नहीं मिला. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही हैं लेकिन कश्मीरी छात्र गायब बताए जा रहे है.