logo-image

कुमारस्वामी ने कहा, कांग्रेस-जेडीएस ने कर्नाटक में मोदी के अश्वमेध का घोड़ा रोक दिया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्वमेध को घोड़े को रोक दिया।

Updated on: 23 May 2018, 11:26 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अश्वमेध को घोड़े को रोक दिया।

कुमारस्वामी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम के बाद मैंने कहा था कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अश्वमेध यज्ञ को रोकना है। कांग्रेस और जेडीएस दोनों ने मिलकर कर्नाटक में उनके अश्वमेध यज्ञ को रोक दिया है।'

कुमारस्वामी ने खुद को 'हालात का मारा' करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने का फैसला कई राजनीतिक दलों की सलाह पर 'देश हित' में किया।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, 'संभवतः अमित शाह आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी के पास मरे हुए अश्वमेध को घोड़े को लेकर जाएं, क्योंकि हमने उनके घोड़े को बांध दिया है।'

उन्होंने कहा कि लोगों को लग रहा है कि ये सरकार स्थायी नहीं होगी। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि ये सरकार स्थायी होगी।

और पढ़ें: कुमारस्वामी के बहाने विपक्षी हुए साथ, क्या मोदी को दे पाएंगे मात

उन्होंने कहा, 'लोगों को शंका है कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। मेरे और सरकार के व्यवहार से लोगों की ये सोच बदल जाएगी... मैं राज्य के लोगों को बताना चाहता हूं।'
2006 में जेडीएस कांग्रेस से गठबंधन को तोड़कर बीजेपी के साथ चली गई थी। ऐसे में दोनों के संबंधों को लेकर आशंका जताई जा रही थी।

उन्होंने कहा, 'हम लोगों के संबंधो को लेकर शंका जताई गई और आपसी विश्वास में कमी भी थी लेकिन हम इस पर काम कर सकते हैं... और लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि यो सरकार किसी भी एक दलीय सरकार से ज्यादा स्थायी होगी।'

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव के पहले उन्होंने कहा था कि अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो वो विपक्ष में बैठेंगे और किसी भी दल के साथ समझोता नहीं करेंगे। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वो हालात के मारे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं हालात का मारा हूं, ये मेरे लिये मुश्किल था कि मैं अपनी निजी इच्छाओं और फैसलों को नज़रअंदाज़ करना बड़ा मुश्किल था।'

उन्होंने कहा कि कई राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें सुझाव दिया वो कांग्रेस के साथ मिलकर राष्ट्रहित में सरकार बनाएं।

कई राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि इन सबका एक साथ आना दिखाता है कि ये नई बात हो रही है।

उन्होंने कहा, 'इन सबका समारोह के लिये आना, आप समझ सकते हैं कि मैंने खुद को हालात का मारा क्यों कहा।'

और पढ़ें: मोदी के 4 साल के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया विश्वासघात, भड़की BJP