logo-image

कर्नाटक के मांड्या में बस हादसा, कावेरी नहर में गिरी बस, 25 से अधिक की मौत

कर्नाटक के मांड्या ज़िले में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें ताज़ा जानकारी के मुताबिक 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

Updated on: 24 Nov 2018, 05:15 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मांड्या ज़िले में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. अब तक तीन लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाल लिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक बस कावेरी नहर में गिर गई है. हालांकि अब तक दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है. घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौक़े पर पहुंचकर लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री जी परमेश्‍वर ने बताया, मेरे ख्‍याल से ड्राइवर सही तरीके से बस नहीं चला रहा था. वह मांड्या में बस हादसे के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. 

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने हादसास्‍थल का दौरा किया, जहां बस के नहर में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. मुख्‍यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया.