logo-image

कर्नाटक: 10 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के चला ट्रेन का इंजन, बाइक से पीछा कर रोका

कर्नाटक के कलबुर्गी जिला में वाडी स्टेशन से एक इलेक्ट्रिक इंजन करीब 10 किमी तक बिना लोको पायलट के साथ ही चलता रहा। इसे एक कर्मचारी ने पीछा करके काबू पाया और ब्रेक लगाए।

Updated on: 09 Nov 2017, 06:02 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के कलबुर्गी जिला में वाडी स्टेशन से एक इलेक्ट्रिक इंजन करीब 10 किमी तक बिना लोको पायलट के साथ ही चलता रहा। इसे एक कर्मचारी ने पीछा करके काबू पाया और ब्रेक लगाए।

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर तीन बजे वाडी स्टेसन पर चेन्नई-मुंबई ट्रेन जब बोगियों में डीजल इंजन जोड़ने के लिए खड़ी हुई थी। इस दौरान यह घटना हुई।

दरअसल वाड़ी से महाराष्ट्र के सोलापुर जाने के मार्ग में विद्युतिकरण नहीं होने के कारण ट्रेन की बोगियों में डीजल इंजन जोड़ा जाना था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई ट्रेन में नियमित रूप से डीजल इंजन जोड़ा जाता है।

और पढ़ें: ट्विटर पर ट्रोल हुआ इंडिगो, यूजर ने लिखा- 'बॉस जैसे ही उतरे, कूट देना'

लेकिन इसी बीच लोको पायलट जब इंजन से उतरा तो इलेक्ट्रोनिक इंजन अपने आप चलने लगा। वाडी स्टेशन के अधिकारियों ने अगले स्टेशनों को रास्ता निर्बाध रखने के निर्देश दिए।

इस घटना के दौरान एक रेलवे कर्मचारी ने बाइक से इंजन का पीछा किया और किसी तरह उस पर काबू पाकर रोक दिया। इंजन को नलवार इलाके में रोका जा सका।

और पढ़ें: HC ने बताया, 'आपातकालीन स्थिति', कृत्रिम बारिश कराने का दिया सुझाव