logo-image

कर्नाटक सरकार ने दी अलग झंडे को मंजूरी, केंद्र की अनुमति का इंतजार

कर्नाटक में राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने सूबे के लिए एक अलग झंडे की मांग को मंजूरी दे दी है। राज्य के लिए अलग झंडे की मांग कई महींनों से चल रही है।

Updated on: 21 Mar 2018, 01:31 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने सूबे के लिए एक अलग झंडे की मांग को मंजूरी दे दी है। राज्य में पिछले कई महीनों से अलग झंडे की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।

पिछले साल जुलाई से ही राज्य के लिए अलग झंडे की मांग उठाई जा रही है। राज्य के लिए जो झंडा तैयार किया गया है उसमें पीला, सफेद और लाल पट्टी है।

राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब इसे केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। केंद्र की तरफ से अनुमति मिलने के बाद इसे कर्नाटक राज्य का आधिकारिक झंडा मान लिया जाएगा।

अगर केंद्र की मोदी सरकार कर्नाटक सरकार इस फैसले को मंजूरी दे देती है तो कर्नाटक संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त जम्मू-कश्मीर के बाद देश का दूसरा ऐसा राज्य बन जाएगा, जिसका आधिकारिक तौर पर अलग झंडा होगा।

'एक देश एक झंडा' के सिद्धांत को दरकिनार कर केंद्र कर्नाटक सरकार के इस फैसले को मंजूरी देगी, इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: हादिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा-‘मुसलमान हूं और मुसलमान ही रहना चाहती हूं’