logo-image

कर्नाटक पर घमासान जारी, कांग्रेस ने फिर लगाया बीजेपी पर हॉर्स-ट्रेडिंग का आरोप

कर्नाटक में राजनीतिक गहमा गहमी लगातार जारी है। शनिवार को विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है।

Updated on: 19 May 2018, 02:22 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक में राजनीतिक गहमा गहमी लगातार जारी है। शनिवार को विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है।

एक तरफ कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही जारी है वहीं कांग्रेस से वीएस उगरप्पा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

उगरप्पा ने कहा, 'उसने (बीजेपी के बीबाय विजयेंद्र ने) एक कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन लगाकर येदियुरप्पा को वोट देने के लिेए कहा है।'

उगरप्पा ने फोन कॉल के बारे में आगे बताया, 'उसने कहा, हम आपके पति को मंत्रालय और 15 करोड़ रुपये देंगे।'

हालांकि इस मामले में अभी तक बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इससे पहले कांग्रेस के दो विधायकों के गायब होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों लापता विधायक बीजेपी विधायक जी सोमशेखर रेड्डी के साथ हैं।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका की खारिज, बोपैया बने रहेंगे प्रोटेम स्पीकर, जानिए किसने क्या कहा

और पढ़ें: लेह पहुंचे पीएम मोदी, बोले- विकास कार्यों से आएगी राज्य में सकारात्मकता