logo-image

कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत

कर्नाटक में चुनावी मोर्चा संभालते हुए सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 08 May 2018, 05:18 PM

highlights

  • कर्नाटक में सोनिया गांधी ने बीजेपी के खिलाफ संभाला मोर्चा
  • सोनिया ने कहा पीएम मोदी पर 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत सवार

विजयपुरा:

कर्नाटक में चुनावी मोर्चा संभालते हुए सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

सोनिया ने कहा कि मोदी पर 'कांग्रेस मुक्त' भारत का जुनून सवार हो चुका है।

उन्होंने कहा, 'मोदी जी पर कांग्रेस मुक्त भारत का जुनून है, उन्हें कांग्रेस मुक्त भारत का भूत लगा है । सोनिया ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत तो छोड़िए वह अपने सामने किसी और को भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

प्रधानमंत्री मोदी पर पिछले चुनाव में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि वह सिर्फ भाषण देते हैं और इससे किसी का भला नहीं हो रहा।

उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक की जनता मोदी जी के 'जुमले' का पर्दाफाश कर देगी।

सोनिया ने कहा, 'मोदी जी आते हैं नफरत फैलाकर चले जाते हैं। मैं जानती हूं कर्नाटक की जनता इनकी और बीजेपी की राजनीति को सफल नहीं होने देंगे। इस बार कर्नाटक की जनता बीजेपी और मोदी के एक-एक जुमले का पर्दाफाश करते हुए कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताएगी।'

कर्नाटक में सोनिया गांधी की यह पहली रैली थी। विजयपुरा के जनसभा में सोनिया हर बार की तरह ही मोदी सरकार पर आक्रामक दिखीं।

सिद्धारमैया सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, 'एक तरफ कांग्रेस जहां विकास का काम कर रही है वहीं मोदी सरकार कांग्रेस के हर अच्छे किए गए काम को खत्म कर रही है।'

और पढ़ें: BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में एक परिवार की पूजा: मोदी

उन्होंने कहा कि मोदी जी को इस बात का गर्व है कि वह बहुत अच्छा भाषण देते हैं और मैं इस बात से सहमत हूं लेकिन अगर उनके भाषण से लोगों का पेट भर सकता है तो उन्हें और भाषण देना चाहिए।

लेकिन सच यह है भाषणों से किसी का पेट नहीं भरता, किसी को रोजगार नहीं मिलता, बीमार का इलाज नहीं होता और नहीं महिलाओं का सशक्तिकरण होता है।

उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है और हर तबके के लोगों को जिंदगी में मुसीबत झेलनी पड़ रही है। 'लेकिन इससे बेपरवाह मोदी सरकार डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही है।'

सोनिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'देश यह देखकर हैरत में है कि पीएम जहां भी जाते हैं, गलत बोलते हैं और इतिहास के साथ खिलवाड़ करते हैं। हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का अपने स्वार्थ के लिए शतरंज के मोहरे की तरह इस्तेमाल करते हैं।'

उन्होंने पूछा कि क्या इस तरह की बातें प्रधानमंत्री को शोभा देती है? 'क्या आपने पहले ऐसे किसी पीएम को देखा है जो सिर्फ बातें ही करता है और असली मुद्दों पर खामोश ही रहता है।'

और पढ़ें: राहुल ने कहा, अगर बहुमत मिला तो क्यों नहीं बनूंगा पीएम!