logo-image

कर्नाटक में हार के डर की वजह से दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं सिद्धारमैया: बीजेपी

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिए बयान के बाद अब बीजेपी ने भी अब हमला बोल दिया है।

Updated on: 25 Apr 2018, 05:43 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध जारी है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के अपनी ही पार्टी के खिलाफ दिए बयान के बाद अब बीजेपी ने भी हमला बोल दिया है।

कर्नाटक के शिमोगा में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है। उनके ही नेता कह रहे हैं कि ये हाथ खून से रंगे हुए हैं।'

खुर्शीद के बयान को ढाल बनाकर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा, 'राहुल जी आपने सभी हिंदुओं को भगवा आतंकवादी कहकर बुलाया। अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के उन कार्यकर्ताओं को बरी कर दिया जिनपर कई संगीन अपराधों में शामिल रहने का आरोप लगा है।'

गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि, 'कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे हैं।'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर शिमोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने सीएम सिद्धारमैया पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'अगर सिद्धारमैया को जीत का इतना ही भरोसा है तो वो दो जगह से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।'

पात्रा ने कहा, 'हम सिद्धारमैया से पूछना चाहते हैं कि राज्य में पांच साल से आपकी सरकार है और अगर आपने काम किया है तो आप फिर बेचैन क्यों हैं। अगर आपने काम किया है तो आपको जीत का भरोसा होना चाहिए और एक सीट से चुनाव लड़कर दिखाना चाहिए।'

और पढ़ें: मोदी-शी के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन से दुनिया को सकारात्मक चीजें सुनने को मिलेंगी

उन्होंने कहा, 'श्रीरामालू बीजेपी की तरफ से बादामी सीट पर सीएम सिद्धारमैया को चुनौती देंगे और उन्हें हराएंगे भी। हारा हुआ सीएम फिर सीएम नहीं होगा। हमारी यह रणनीति है जिससे कांग्रेस घबराई हुई है।

इससे पहले सिद्धारमैया ने एक इंटरव्यू में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को खराब रणनीतिकार बताते हुए कहा था कि उनके पास चुनाव की एक मात्रा रणनीति है सांप्रदायिक हिंसा कराना।

गौरतलब है कि कर्नाटक मेंं 12 मई को विधानसभा के 225 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे।

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने कहा- वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों पर UNSC हो रहा अक्षम