logo-image

कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा- अगर बहुमत मिला तो क्यों नहीं बनूंगा पीएम!

कर्नाटक चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है।

Updated on: 08 May 2018, 01:40 PM

highlights

  • राहुल ने कहा, 'क्यों नहीं बनूंगा पीएम'
  • राहुल बोले- 2019 में नहीं बनेगी बीजेपी की सरकार

नई दिल्ली:

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के बीच मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा अगर 2019 में उनकी पार्टी को बहुमत मिलता है तो उन्हें प्रधानमंत्री बनने से कोई गुरेज नहीं होगा। 

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को बहुमत मिलता है तो, 'मैं क्यों नहीं पीएम बनूंगा।'

2019 का एजेंडा साफ करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी अगले साल के आम चुनाव में जीतती है तो वह पीएम बन सकते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद को लेकर सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि आप सब लोग अभी मेरी बात पर हंसेंगे लेकिन 2019 में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष एक है, यही कारण है कि बीजेपी के लिए 2019 में मुश्किल होगी।

और पढ़ें: UP: हॉस्पिटल ने नहीं दी एंबुलेंस, पति ने कंधे पर ढोया पत्नी का शव

राहुल ने कहा कि आज अगर तीन पार्टियां भी एक साथ आ जाती हैं तो बीजेपी को पांच सीट मिलने में भी मुश्किल होती है। मेरा मानना है कि जब लड़ाई विचारधारा की होती है तो सभी को एक साथ आना चाहिए।

बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा, 'मैंने बीजेपी से बार- बार यह सवाल किया है कि आप ऐसे आदमी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कैसे बना सकते है, जिसके नाम कई बार जेल जाने का रिकॉर्ड है।'

उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे इस बात से कोई आश्चर्य नहीं होता क्योंकि यह वही पार्टी है जिसके अध्यक्ष अमित शाह पर हत्या का आरोप है।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर सभी संस्थानों को 'हथियाने' का आरोप लगाया। 

राहुल ने कहा कि जहां पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होगा वहां पर ही प्रमुख राजनीतिक लड़ाई होगी।

इससे पहले सोमवार को राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोबाइल में तीन मोड होते हैं, 'वर्क-स्पीकर-एयरप्लेन।' लेकिन मोदी जी सिर्फ स्पीकर और एयरप्लेन मोड में काम करते हैं, पीएम मोदी कभी 'वर्क मोड' में नहीं आते हैं।

और पढ़ें: CJI पर महाभियोग: कांग्रेस सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका