logo-image

कर्नाटक चुनाव: आज मचेगा सियासी घमासान, पीएम मोदी और राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कर्नाटक चुनाव से पहले प्रचार के अपने तीसरे दौर पर राज्य का दौरा करेंगे।

Updated on: 03 May 2018, 07:34 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को प्रचार अभियान के तीसरे दौरे पर जाएंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव के मद्देनजर प्रचार के लिए बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं की सूची तैयार की है जो अगले कुछ दिनों तक कर्नाटक में सार्वजनिक जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले के साथ की थी जिसमें उन्होंने राहुल के 15 मिनट वाले बयान पर पलटवार किया था। प्रधानमंत्री के प्रचार का अगला दौर 5 मई को तुमाकुरु में होगा।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से आंठवी बार चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाएंगे। अपने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को फिर से शुरू करने के लिए राहुल गांधी दक्षिणी राज्य के बीदर, कलबुर्गी (गुलबर्गा), गडग और हावेरी जिलों का दौरा करेंगे।

दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के बाद राहुल गांधी 7 मई से 10 मई तक फिर से राज्य का दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: बीजेपी ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत