logo-image

कर्नाटक चुनाव:राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- योगी आदित्यनाथ को चप्पल से पीटो, विवाद बढ़ने पर जताया खेद

कर्नाटक चुनाव में राजनीति नीचे गिरती नजर आ रही है। राज्य कांग्रेस ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने लोगों से कहा कि कर्नाटक आने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चप्पल से मारें।

Updated on: 16 Apr 2018, 08:03 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव में राजनीति नीचे गिरती नजर आ रही है। राज्य कांग्रेस ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने लोगों से कहा कि कर्नाटक आने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चप्पल से मारें।

राव उन्नाव और कठुआ रेप में पीड़ितों के समर्थन में निकाले जा रहे कैंडल मार्च में शिरकत कर रहे थे। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जतातेहुए इसे 'नृशंश' करार दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में हिंसा को बढ़ावा दे रही है।

विवादित बयान देने के बाद उठे राजनीतिक भूचाल के बाद राव ने कहा कि ये बयान उन्होंने 'भावना में बहकर' दिया था और 'मैने चप्पल दिखाने की बात कही थी।'

गुंडू राव ने कहा कि अगर उनका बयान आपत्तिजनक था तो उन्हें इसके लिये खेद है।

राव ने प्रदर्शन के दौरान कहा, 'जो शख्स यहां उत्त प्रदेश से आता है भाषण देने के लिये वो कोई योगी नहीं है। वो दोहरे मापदंड वाला, झूठा और ठग है। उसे कर्नाटक में घुसने नहीं देना चाहिये।'

उन्होंने आगे कहा, 'जहां तक योगी की बात है उसे योगी मत बुलाओ वो भोगी है। अगर वो कर्नाटक आता है तो उसे चप्पलों से पीटा जाना चाहिये औऱ वापस भेज देना चाहिये। अगर (प्रधानमंत्री मोदी) आप में थोड़ा भी स्वाभिमान है तो ऐसे शख्स को सत्ता से हटा देना चाहिये... आप क्या कर रहे हैं कितना बड़ा आपराध हुआ है।'

राव के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आदित्यनाथ 'नाथ परंपरा के एक सम्मानित संत हैं।'

बीजेपी राज्य ईकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राव का बयान 'आपत्तिजनक और असभ्य' है।

उन्होंने कहा कि जो संत और चुने हुए प्रतिनिधि के बारे में तरह से बात करे उसे सार्वजनिक जीवन में नहीं होना चाहिये।

और पढ़ें: उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के खिलाफ जन आक्रोश, देश भर में विरोध-प्रदर्शन

येदियुरप्पा ने राहुल गांधी से राव को पार्टी से निकाले जाने की मांग की। साथ ही कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये।

पार्टी ने राव के बयान पर ट्वीट किया, 'राव जी आपकी मुस्लिमों के प्रति प्यार हिंदू संतों को गाली देकर पूरा नहीं होना चाहिये। आपने क्या सोचा था जब आपने कहा कि योगी आदित्यनाथ को चप्पल से पीटा जाना चाहिये। हिंदू वोक्कालिंगा उन्हें सम्मान से देखते हैं। आपने पूरे समाज का अपमान किया है।'

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की सूची