logo-image

कर्नाटक चुनाव: किंगमेकर बनेगी जेडीएस? देवगौड़ा ने कहा नतीजे आने के बाद ही कोई फैसला

कर्नाटक चुनाव में शनिवार को मतदान हुआ जिसके बाद से किसकी सरकार बनेगी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं।

Updated on: 14 May 2018, 12:09 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक चुनाव में शनिवार को मतदान हुआ जिसके बाद से किसकी सरकार बनेगी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की ओर संकेत कर रहे हैं।

ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी की जनता दल सेक्युलर 'किंगमेकर' की भूमिका में आ सकती है।

सरकार बनाने के लिए समर्थन को लेकर सवाल पूछे जाने पर पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा ने कहा कि वो अभी किसी को भी स्वीकार और अस्वीकार करने की स्थिति में नहीं है।

देवगौड़ा ने कहा,' हमें 15 मई का इंतजार करना चाहिए, परिणाम आने के बाद ही हम और किसी बात पर विचार कर सकते हैं। वास्तविकता का पता परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।'

और पढ़ें : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना, जेडीएस को मिल सकती है सत्ता की चाबी

वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार बी एस येदुरप्पा ने कहा कि हमें सरकार बनाने का पूरा भरोसा है। मैं और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लगातार पीएम से संपर्क में हैं और 17 मई को सरकार बना रहे हैं।

बता दें कि कर्नाटक चुनाव का परिणाम 15 मई को सामने आएगा।

न्यूज़ नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को कुल 38 प्रतिशत वोट मिला है और उसे कुल 99-108 सीट मिलने की संभावना है।

जबकि कांग्रेस को कुल 35 प्रतिशत वोट मिले हैं और उन्हें 75-84 सीटों पर जीत मिल सकती है। वहीं जेडीएस गठबंधन को 19 प्रतिशत वोट मिला है और उन्हें 31-40 सीटों पर जीत मिल सकती है।

और पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा पीएम मोदी पर लगाया भटकाने का आरोप, कहा- राहुल हुए हैं परिपक्व