logo-image

कर्नाटक चुनाव: फर्जी वोटर ID मिलने पर फ्लैट मालिक ने कांग्रेस के आरोपों से किया इंकार, अब तक दो गिरफ्तार

बेंगलुरु में जिस फ्लैट से ये फर्जी वोटर आईडी बरामद हुई है उसकी मालिक मंजुला नंजामारी ने बुधवार को साफ किया कि यह फ्लैट बीजेपी समर्थक राकेश कुमार के द्वारा दिए रेंट पर नहीं है।

Updated on: 09 May 2018, 06:21 PM

highlights

  • राजराजेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से 9,746 वोटर आईडी बरामद हुए
  • बीजेपी ने राजराजेश्वरी क्षेत्र से विधानसभा चुनाव रद्द कराने की अपील की
  • राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे

बेंगलुरू:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले बेंगलुरु के फ्लैट में मिले फर्जी वोटर आईडी से राज्य के सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है।

बेंगलुरु में जिस फ्लैट से ये फर्जी वोटर आईडी बरामद हुई है उसकी मालिक मंजुला नंजामारी ने बुधवार को साफ किया कि यह फ्लैट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थक राकेश कुमार के द्वारा दिए रेंट पर नहीं है।

नंजामारी ने कहा कि वह राकेश और उनके परिवार के संपर्क में नहीं रही हैं। उन्होंने कहा, 'किरायेदार रेखा और रंगराजू हैं, यह फर्जी खबर है कि राकेश इसके किराएदार हैं।'

हालांकि नंजामारी ने बीजेपी के साथ अपने संबंधों के बारे में कहा, '1997 ले 2002 तक पार्षद रही थी और मेरे जीतने में बीजेपी ने मदद की थी। मैं सिर्फ एक हाउसवाइफ थी और बीजेपी ने मेरी मदद की थी इसलिए मैं अपने आप को उनके शरण में मानती हूं। मैं कांग्रेस की नहीं हूं और नब कभी रहूंगी।'

वर्तमान में नंजामारी पार्टी के लिए कैम्पेन नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 2002 से वह सिर्फ बीजेपी की विचारधारा से समर्थक रही हैं और स्वास्थ्य कारणों से वह कैम्पेन नहीं कर पाईं।

इससे पहले बुधवार को ही नंजामारी के बेटे श्रीधर नंजामारी ने कहा कि राकेश का फ्लैट के साथ कोई संबंध नहीं है और 'जो समाचार मेरे कांग्रेस के संबंधों के बारे में बताया जा रहा है वह गलत है।'

फर्जी वोटर आईडी कार्ड का मामला सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। बीजेपी ने राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द कराने की मांग कर रही है।

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, जे पी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और एस एस अहलूवालिया की बीजेपी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंची है। वहीं अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मामला:

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से मंगलवार को 9,746 वोटर आईडी बरामद किए गए जिसके बाद चुनाव प्रचार में राजनीतिक आरोपों का दौर शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने मामला दर्ज कर लिया। इस विधानसभा में कुल 4,35,439 मतदाता हैं।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया, 'राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से करीब 9,746 वोटर आईडी मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए करीब एक लाख पावती पर्चियां भी मिली हैं।'

संजीव कुमार ने कहा, 'फर्जी वोटर आईडी मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और गिरफ्तारी होने की संभावना है, मामले की छानबीन की जा रही है।'

कुमार ने कहा कि प्राथमिक जांच में मतदाता पत्रों को असली पाया गया है जबकि पर्चियों के असली या नकली होने का पता जांच के माध्यम से लगाया जाएगा। फ्लैट से पांच लैपटॉप और एक प्रिंटर भी बरामद किया गया है।

कांग्रेस-बीजेपी का एक-दूसरे पर आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि जिस फ्लैट से मतदाता पत्र बरामद हुए हैं वह बीजेपी नेता से संबंधित है।

सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया, 'बीजेपी नाटक कर रही है, यह फ्लैट उनकी अपनी नेता मंजुला नंजामारी से संबंधित है। उन्होंने अपने बेटे को यह फ्लैट किराए पर दिया हुआ था, जो 2015 में बीजेपी की टिकट पर बेंगलुरू नगर निकाय चुनाव लड़ चुका है। फ्लैट पर छापा न तो पुलिस और न ही ईसी ने मारा बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां पर छापेमारी की।'

वहीं दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी ने इसे कांग्रेस द्वारा चुनाव में धोखाधड़ी करने की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से क्षेत्र में 12 मई को होने वाले चुनाव को रद्द करने का आग्रह किया है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और चुनावी राज्य के प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, 'हजारों की संख्या में मिले फर्जी मतदाता पत्रों के मद्देनजर बीजेपी राजराजेश्वरी नगर में चुनाव को रद्द करने की मांग करती है। कांग्रेस अपनी करारी हार को देखते हुए चुनाव में धोखाधड़ी करने की साजिश कर रही है।'

बता दें कि राज्य में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

और पढ़ें: कर्नाटक के बाद MP और राजस्थान से लोग 'मोदी जी' को भगाएंगे: राहुल गांधी