logo-image

पहले कर्नाटक फिर मध्य प्रदेश और राजस्थान से लोग 'मोदी जी' को भगाएंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कर्नाटक की जनता मोदी जी को पहले यहां से फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश से और उसके बाद देश से भगाएगी।

Updated on: 09 May 2018, 03:24 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक चुनावी सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कर्नाटक की जनता मोदी जी को पहले यहां से फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश से और उसके बाद देश से भगाएगी।

राहुल ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, '10 दिन बाद कर्नाटक की जनता बता देगी मोदी जी हमने आपको पांच साल दिए जिसमें चार साल बीत गए हैं लेकिन आपने कुछ नहीं किया, अब कर्नाटक की जनता पहले मोदी को यहां से फिर राजस्थान और मध्य प्रदेश से और उसके बाद देश से भगाएगी।'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संविधान को बदलने की चुनौती देते हुए कहा, 'दम हो तो संविधान को छूकर दिखाओ फिर बताएंगे कि हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा चाहे नरेंद्र मोदी हो या आरएसएस कांग्रेस किसी को भी संविधान को हाथ तक लगाने नहीं देगी।'

सीएम सिद्धारमैया और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के हमले को लेकर राहुल ने हमला बोलते हुए कहा, 'हम मोदी जी के खिलाफ लड़ते हैं लेकिन पीएम पद का सम्मान करते हैं। कांग्रेस सीएम और पूर्व पीएम के बारे में गलत बोलना प्रधानमंत्री पद के गरिमा के खिलाफ है।'

कर्नाटक के सांस्कृतिक विरासत को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'एक तरफ कर्नाटक का इतिहास है, यहां के लोगों की अपनी संस्कृति है, अपनी भाषा है, अपना खानपान है लेकिन दूसरी तरफ आरएसएस है नागपुर हैं और वो यहां आकर अपनी संस्कृति थोपना चाहते हैं।'

देश में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम जहां भी जाते हैं अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ाते हैं लेकिन जब दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तो एक शब्द नहीं बोलते। रोहित वेमुला की मौत पर चुप्पी साध ली।'

और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा

राफेल डील पर भी राहुल गांधी ने रैली के दौरान निशाना साधा और उन्होंने कहा, 'पीएम राफेल का सौदा एचएएल से छीनकर अपने मित्र की कंपनी को दे देते हैं और यहां के लाखों लोगों की नौकरी छीन लेते हैं।'

राहुल ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, किसानों का कर्जा हो या फिर भ्रष्टाचार, राफेल हो या फिर रेड्डी बंधु इसपर पीएम कबी कुछ नहीं बलोते हैं।

राहुल ने अमित शाह के बेटे को लेकर कहा, हत्या के आरोपी अमित शाह के बेटे ने कैसे 3 महीने में 50 हजार रुपये को करोड़ों रुपये में बदल दिया।

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव हैं जबकि नतीजे 15 मई को घोषित होंगे।

और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत