logo-image

दलित होने की वजह से नहीं मिला कर्नाटक में डिप्टी सीएम का पद: जी परमेश्वर

कर्नाटक में बुधवार को जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने औपचारिक रूप से कमान संभाल ली।

Updated on: 24 May 2018, 07:34 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक में बुधवार को जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने औपचारिक रूप से कमान संभाल ली।

बुधवार को जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली तो वहीं दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

डिप्टी सीएम बनने के बाद जी. परमेश्वर गुरुवार को मीडिया के सामने आए और कई सवालों का जवाब दिया।

परमेश्वर ने खुद को दलित होने की वजह से डिप्टी सीएम का पद दिए जाने की खबरों को नकारते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि मुझे उप मुख्यमंत्री का पद इसलिए मिला, क्योंकि मैं दलित हूं। यह महज एक संयोग है कि मैं दलित हूं।'

और पढ़ें: कैराना उपचुनाव: देवर-भाभी ने बिगाड़ा बीजपी का खेल

गौरतलब है कि गठबंधन के बाद से इस बात पर चर्चा थी कि कांग्रेस ने जी परमेश्वर के दलित समुदाय का चेहरा होने के चलते उनका नाम डिप्टी सीएम के पद का दावेदार बनाया है।

इनके अलावा कांग्रेस की ओर से एक और दलित नेता मुनियाप्पास भी डिप्टी सीएम पद की रेस में शामिल थे पर पार्टी ने अंत में जी परमेश्वर के नाम पर मुहर लगा दी।

बता दें कि परमेश्वर फिलहाल कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस विधायकों को टूटने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।

इससे पहले वह 2015-17 तक कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं। परमेश्वर की पहचान कर्नाटक में कांग्रेस के दलित चेहरे के रूप में की जाती है।

और पढ़ें: परमेश्वर का आरोप, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम से की छेड़छाड़