logo-image

कर्नाटक: टीपू सुल्तान जयंती विवाद पर सिद्धारमैया ने दिया योगी आदित्यनाथ को करारा जवाब

उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

Updated on: 22 Dec 2017, 09:23 PM

बेंगलुरु:

उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

बता दें कि आदित्यनाथ के हुबली में एक सभा को संबोधित करते कांग्रेस पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से हिंदू और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 'निर्ममता' पूर्वक
मारा जा रहा है, इससे पता चलता है कि यह 'अराजकता का गढ़' बन गया है।

आदित्यनाथ ने कहा था, 'कांग्रेस वाले हनुमान की पूजा नहीं करते, टीपू सुल्तान की करते हैं।'

जिसके जवाब में सिद्धारमैया ने कहा, 'देश में अगर कोई जगह है जहां कानून व्यवस्था खराब है वह यूपी और बिहार है। यूपी में कोई कानून व्यवस्था नहीं है, वह हमें क्या सिखाने
आए थे?'

सिद्धारमैया ने 18वीं सदी के मैसूर राजा टीपू सुल्तान का अपमान करने की भी निंदा की। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा टीपू जयंती मनाये जाने से बड़ा विवाद पैदा हो गया है

सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरा क्या नाम है- सिद्धारामा, मेरे नाम में राम है। हम राम जयंती, हनुमान जयंती के साथ टीपू जयंती भी मनाते है।'

सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि बीजेपी कर्नाटक चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से कट्टरपंथियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: 'पद्मावती' पर कांग्रेस में बंटी राय, सिद्धारमैया का साथ, अमरिंदर बोले- इतिहास से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं