logo-image

कर्नाटक: कर्जमाफी को लेकर सीएम कुमारस्वामी ने कल बुलाई बैठक, विधानसभा में किसानों से करेंगे बात

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 30 मई को विधानसभा में किसान संघ और संगठनों की एक बैठक बुलाई है।

Updated on: 29 May 2018, 08:57 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 30 मई को विधानसभा में किसान संघ और संगठनों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में वह कृषि ऋण में छूट देने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और कहा था कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कल सुबह 11 बजे कर्नाटक विधानसभा में बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि किसान संगठनों से चर्चा के बाद कुमारस्वामी किसानों की कर्जमाफी का फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने जताया खेद, गडकरी ने वापस लिया मानहानि का केस

क्या कहा था कुमारस्वामी ने?

कुमारस्वामी ने कहा था, 'मैं किसानों का कर्ज माफ करूंगा। मैंने चुनाव के दौरान वादा किया था कि 24 घंटे के अंदर ही यह काम करूंगा। अगर मैं ऐसा नहीं करता हूं तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।'

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की नई सरकार ने सत्ता संभाल ली है।

ये भी पढ़ें: US ने की कोरियाई अधिकारी के न्यूयॉर्क आने की पुष्टि