logo-image

गौरी लंकेश हत्याकांड: कर्नाटक सरकार के ऐलान पर रविशंकर के सवाल, 'कितनी विश्वसनीय होगी जांच'

कर्नाटक सीएम ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाले का सुराग देने पर 10 लाख रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है। वहीं, रविशंकर प्रसाद ने जांच पर ही सवाल उठाए हैं।

Updated on: 08 Sep 2017, 04:50 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या करने वाले का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। तो दूसरी ओर इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार पर पलटवार किया है।

उन्होंने कहा है कि, 'हम कर्नाटक सरकार से जानना चाहते हैं कि क्या गौरी लंकेश नक्सलियों को सरकार की सहमति से सरेंडर करने के लिए प्रोत्साहित कर रही थीं? अगर हां तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई गईं।'

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, 'हम प्रत्येक हत्या की निंदा करते हैं लेकिन मेरे लिब्रल दोस्तों ने कर्नाटक और केरल में बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या पर चुप्पी क्यों साधी हुई थीं।'

उन्होंने कहा, 'इससे पहले की इस मामले की जांच होती राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर इस हत्या के पीछे आरएसएस और राइट विंग की विचारधारा को ज़िम्मेदार ठहरा दिया।'

राहुल गांधी के इस बयान पर कर्नाटक सरकार को घेरते हुए रवि शंकर प्रसाद ने पूछा है, 'क्या सीएम वो इस बयान से सहमत हैं और अगर हां तो एसआईटी टीम की जांच को कैसे निष्पक्ष माना जा सकता है।'

यह भी पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें