logo-image

Karnataka By-Poll Counting LIVE : 5 में से 4 सीटों पर सत्‍तारूढ़ कांग्रेस गठबंधन की जीत, शिमोगा से बीजेपी आगे

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा.

Updated on: 06 Nov 2018, 12:12 PM

नई दिल्ली:

पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आएगा. शनिवार को राज्‍य के शिमोगा, बेल्‍लारी और मांड्या लोकसभा सीटों और रामनगरम व जामखंडी विधानसभा सीटों पर मतदान हुए थे. मंगलवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर औसतन 67 फीसद मतदान हुआ था ये उपचुनाव सत्‍तारूढ़ JDS (जनता दल सेक्‍यूलर) और कांग्रेस गठबंधन के लिए काफी महत्‍वपूर्ण माने जा रहे हैं. बेल्लारी में 63.85 फीसद, मांड्या में 53.93 फीसद, शिमोगा में 61.05 फीसद, रामनगरम में 81.58 फीसद और जामखंडी सीट पर 73.71 फीसद वोट पड़े थे.

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

JDS की अनीता कुमारस्‍वामी रामनगरम विधानसभा सीट पर 109137 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. वहीं कांग्रेस के एएस नामगौड़ा जामखंडी विधानसभा सीट पर 39480 वोटों के अंतर से कब्‍जा जमा चुके हैं. 



calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

रामनगरम, मांड्या से जेडीएस तो जामखंडी व बेल्‍लारी से कांग्रेस की जीत, शिमोगा से बीजेपी आगे  


रामनगरम और मांड्या से जेडीएस तो जामखंडी व बेल्‍लारी से कांग्रेस प्रत्‍याशी की जीत की घोषणा कर दी गई है. शिमोगा सीट पर अभी हार-जीत की घोषणा नहीं की गई है. शिमोगा से बीजेपी के प्रत्‍याशी बीवाई राघवेंद्र आगे चल रहे हैं. अन्‍य किसी सीट पर बीजेपी बढ़त नहीं बना पाई. हर राउंड में बीजेपी सत्‍तारूढ़ गठबंधन से पिछड़ती दिखाई दी. 



calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

उपचुनाव के रूझानों के बीच बेंगलुरु में कांग्रेस और जेडी एस कार्यकर्ताओं ने अपने अपने पार्टी कार्यालय के बाहर जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है. उपचुनाव के रूझानों के अनुसार, 5 में से 4 सीटों पर गठबंधन आगे चल रहा है. बेल्‍लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी वीएस उग्रप्‍पा ने 184203 वोटों की बढ़त बना रखी है. कांग्रेस के ही एएस नामगौड़ा ने जामखंडी से 32933 वोटों की लीड ले रखी है. जेडी एस की अनीता कुमारस्‍वामी रामनगरम सीट पर 82928 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र ने शिमोगा सीट पर 36467 वोटों की बढ़त ले रखी है. मांड्या में एलआर शिवरामगौड़ा 121963 वोटों से आगे चल रहे हैं.



calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

गठबंधन को बढ़त, बीजेपी सिर्फ शिमोगा सीट से आगे


जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के एएस नामगौड़ा ने बीजेपी प्रत्‍याशी पर 32933 वोटों की बढ़त बना रखी है. रामनगरम से जेडी एस की अनीता कुमारस्‍वामी ने 65990 वोटों की लीड ले रखी है, वहीं बीवाई राघवेंद्र ने शिमोगा से 32563 वोटों की बढ़त बना ली है. बेल्‍लारी सीट से कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा 151060 वोट लेकर आगे चल रहे हैं तो मांड्या में शिवरामगौड़ा 76952 से आगे हैं.




 

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

जामखंडी और बेल्‍लारी में कांग्रेस, रामनगरम और मांड्या में जेडीएस और शिमोगा में बीजेपी आगे

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

बेल्‍लारी : कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा ने बीजेपी के जे शांता पर 128815 वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि मतगणना के 8 राउंड खत्‍म हो चुके हैं.



calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

शिमोगा : बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र ने जेडीएस की एस मधुबंगारप्‍पा पर 9665 वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि चौथे राउंड की काउंटिंग खत्‍म हो चुकी है.



calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

बेल्लारी : कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा ने छठे राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के जे शांत पर 1,00723 वोटों की बढ़त बना ली है

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

शिमोगा सीट : बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र ने जेडीएसय के मधुबंगारप्‍पा पर 2627 वोटों की बढ़त बनाइ है, जबकि तीसरे राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.



calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

बेल्‍लारी सीट : कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा ने बीजेपी के जे शांत पर 64 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि चौथे राउंड की गिनती हो चुकी है.

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

मांड्या संसदीय सीट : जेडीएस ने पांच राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी पर 1,09,066 वोटों की बढ़त ले रखी है

calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

बेल्‍लारी संसदीय सीट : कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा ने पांच राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के जे शांता पर 84257 वोटों की बढ़त ले रखी है.

calenderIcon 09:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

जामखंडी : कांग्रेस के आनंद सिद्धू न्‍यामगौड़ा ने 9555 वोटों की बढ़त ले रखी है.


बेल्‍लारी : कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा 64000 वोटों से आगे चल रहे हैं


रामनगरम : जेडीएस के अनीता कुमारस्‍वामी 18766 वोटों की बढ़त ले चुके हैं.

calenderIcon 09:39 (IST)
shareIcon

शिमोगा संसदीय सीट पर राघवेंद्र 1414 वोटों से जेडी एस के एस मधुबंगारप्‍पा से आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

बेल्‍लारी लोकसभा सीट : कांग्रेस के वीएस उग्रप्‍पा ने बीजेपी के जे शांता के खिलाफ पहले दौरान की मतगणना के बाद 17480 वोटों की लीड ले ली है. 


जामखंडी विधानसभा सीट : कांग्रेस के आनंद सिद्धू न्‍यामागौड़ा ने तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के कुलकर्णी श्रीकांत सुब्राओ पर 55,433 वोटों की बढ़त बना ली है.


रामनगरम सीट : जनता दल एस (सेक्‍यूलर) की प्रत्‍याशी और मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की पत्‍नी अनीता कुमास्‍वामी ने बीजेपी के एल चंद्रशेखर पर 8430 वोटों की बढ़त बना ली है.


शिमोगा : बीजेपी के राघवेंद्र आगे, वह बीएस येदियुरप्‍पा के बेटे हैं.