logo-image

आप विधायक कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज - राहुल गांधी फोन नहीं करते, अलायन्स में रखते ही नहीं

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज होने वाले चुनाव का ‘बहिष्कार’ करने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर पूर्व जल मंत्री और पार्टी से निष्काशित कपिल मिश्रा ने सरकार पर तंज कसते हुए चुटकी ली है।

Updated on: 09 Aug 2018, 04:54 PM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए आज होने वाले चुनाव का ‘बहिष्कार’ करने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर पूर्व जल मंत्री और पार्टी से निष्काशित कपिल मिश्रा ने सरकार पर तंज कसते हुए चुटकी ली है। कपिल मिश्रा ने कांगेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ट्विट किया है। ट्विट में उन्होंने लिखा है,' मेरे राहुल गांधी मुझसे बात नहीं करते,फोन करते ही नहीं, वोट मांगते ही नहीं,अलायन्स में रखते ही नहीं।'

उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा,'केजरीवाल से बात करने वाला कोई आज तक पैदा ही नहीं हुआ।'

इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद और आप नेता संजय सिंह ने इस मुद्दे पर कहा था कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को हल्के में लेती है। अगर राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल से समर्थन मांगते हैं तो हम समर्थन देंगे वर्ना हमे उनके समर्थन में वोट करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।'

 

इस पूरे मामले पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आजाद ने कहा है कि,'ये चुनाव राज्यसभा के उपसभापति का है। इसलिए मै ही सभी दलों से बात कर रहा हूं ना कि राहुल गांधी। मेरे ही बुलावे पर उपसभापति पद के लिए विपक्ष की बैठक में आप से सांसद सुशील गुप्ता पहुचे थे।बैठक में गुप्ता ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी थी तो अब क्यों?? आप ने अपने रुख में बदलाव किया है,कांग्रेस ने नहीं।'