logo-image

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को जन्मदिन की बधाई

केसीआर पहले ही पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा की थी

Updated on: 17 Feb 2019, 02:14 PM

हैदराबाद:

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को उनके 65वें जन्मदिन पर बधाई दी. मुख्यमंत्री के कार्यालय के अनुसार, कोविंद मोदी और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राव को फोन पर बधाई दी. मोदी ने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर भी बधाई दी. उन्होंने लिखा, "ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य से भरी लंबी आयु दे." केसीआर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे.

हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हो गए. केसीआर ने कहा कि ऐसे समय में जब देश दुख की स्थिति में है, उनके लिए जश्न मनाना उचित नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने अपने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से किसी भी जश्न या समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए कहा है.