logo-image

बोफोर्स केस: जस्टिस खानविलकर ने सुनवाई से खुद को किया अलग

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस एएम खानविलकर ने बोफोर्स मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।

Updated on: 13 Feb 2018, 07:46 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस एएम खानविलकर ने बोफोर्स मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।

राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ के बोफोर्स घोटाले की सुनवाई से खुद को अलग करने के लिये उन्होंने कोई कारण नहीं बताया है।

जस्टिस खानविलकर इस मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच के सदस्य थे। जिसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी सदस्य हैं। खानविलकर ने बताया कि 28 मार्च को इस मामले की सुनवाई करने के लिये नई बेंच गठित की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट बीजेपी नेता अजय अग्रवाल की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करने वाला था। अग्रवाल ने 31 मई 2005 के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। कोर्ट नेइस मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया था।

और पढ़ें: अगर मालदीव में भारत ने किया हस्तक्षेप तो रोकेगा चीन: मीडिया