logo-image

जस्टिस नागेश्वर राव ने जिंदल की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग किया

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव ने नवीन जिंदल की तरफ से कोल ब्लॉक घोटाले में निचली अदालत की तरफ से आरोप तय किए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।

Updated on: 09 Dec 2016, 11:53 AM

highlights

  • कोल ब्लॉक घोटाला मामले में जस्टिस नागेश्वर राव ने नवीन जिंदल की याचिका पर हो रही सुनवाई से खुद को अलग किया
  • इससे पहले एक और जस्टिस यू यू ललित ने भी खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था

New Delhi:

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एल नागेश्वर राव ने नवीन जिंदल की तरफ से कोल ब्लॉक घोटाले में निचली अदालत की तरफ से आरोप तय किए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। इससे पहले यू यू ललित ने भी खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया था।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कोल ब्लॉक घोटाला मामले में आरोप तय करने के लिए विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली नवीन जिंदल की याचिका ऐसे ही मामलों की सुनवाई कर रही पीठ को सौंप दी थी।

जिंदल कोल ब्लॉक घोटाला मामले में कई मामलों का सामना कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विशेष अदालत इन सभी मामलों की सुनवाई कर रही है। विशेष अदालत जिंदल और अन्य के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है।