logo-image

SIT का खुलासा, परशुराम वाघमारे ने की थी गौरी लंकेश की हत्या

गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को कहा कि परशुराम वाघमारे ने इस हत्या को अंजाम दिया था।

Updated on: 15 Jun 2018, 09:32 PM

नई दिल्ली:

गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को कहा कि परशुराम वाघमारे ने इस हत्या को अंजाम दिया था। परशुराम को गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि गौरी लंकेश, गोविंद पंसारे और एमएम कलबुर्गी की मर्डर के लिए एक ही हथियार का इस्तेमाल किया गया था।

नाम न बताने की शर्त पर एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वाघमारे ने गौरी लंकेश को गोली मारी और फरेंसिक जांच से इस बात की पुष्टि भी हुई है कि गोविंद पंसारे, एमएम कलबुर्गी की हत्या उसी हथियार से की गई।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें