logo-image

जानें क्यों जोधपुर कोर्ट ने ट्विटर के CEO जैक डोरसे पर FIR दर्ज करने का दिया आदेश

जोधपुर की एक अदालत ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Updated on: 01 Dec 2018, 06:56 PM

नई दिल्ली:

भारत में ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे (Twitter CEO Jack Dorsey) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जोधपुर (Jodhpur) की एक अदालत ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि जोधपुर कोर्ट ने पुलिस को केस रजिस्टर करने का आदेश दिया है. धार्मिक भावनाओं और ब्राह्मण समुदाय के भावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए अदालत ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें : राजस्थान : दुकान में लगी भीषण आग, एक बच्ची की हुई मौत

दरअसल, पिछले महीने डोरसे भारत दौरे पर आए थे इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ एक फोटो हाथ में लेकर तस्वीर खिंचवाई थी. इस फोटो पर 'ब्राह्मणवादी पितृसत्ता को तोड़ो' नारा लिखा था. इस तस्वीर के वायरल होने पर डोरसे पर यूजर्स ने निशाना साधा था.