logo-image

JNU छात्र उमर खालिद को जान से मारने की कोशिश, अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोली

हमले के चश्मदीद के मुताबिक एक कार्यक्रम में उमर खालिद कुछ लोगों के साथ शामिल हुए थे। हम चाय के स्टॉल पर खड़े थे ठीक उसी वक्त एक सफेद रंग का शर्ट पहना व्यक्ति ने खालिद को धक्का दिया और फिर उस पर गोली चला दी

Updated on: 13 Aug 2018, 05:13 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र उमर खालिद को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर कथित तौर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की कोशिश की है। गौरतलब है कि जेएनयू छात्र उमर खालिद उस वक्त चर्चा में आए थे जब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर देश के विरोध में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे थे। इस मामले में उमर खालिद के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा भी दर्ज हुआ था और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। अज्ञात हमलावरों ने उमर खालिद पर गोली चलाई लेकिन निशाना चूक गया जिससे उमर खालिद की जान बाल-बाल बच गई।

चश्मदीद ने देखा कैसे हमलावर ने खालिद पर चलाई गोली

हमले के चश्मदीद के मुताबिक, 'एक कार्यक्रम में उमर खालिद कुछ लोगों के साथ शामिल हुए थे। हम चाय के स्टॉल पर खड़े थे ठीक उसी वक्त एक सफेद रंग की शर्ट पहने व्यक्ति ने खालिद को धक्का दिया और फिर उस पर गोली चला दी। धक्के की वजह से खालिद ने अपना संतुलन खो दिया जिसकी वजह से उन्हें गोली नहीं लगी। हमलोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हवा में फायरिंग करता हुआ भाग गया।' चश्मदीद के मुताबिक हमलावर मौके पर ही बंदूक छोड़कर फरार हुआ है।'

और पढ़ें: जानिए कौन है JNU के छात्र नेता उमर खालिद, देशद्रोह के आरोप में जा चुके हैं जेल

खालिद पर हुए हमले को लेकर सुनिए दिल्ली पुलिस ने क्या कहा

वहीं खालिद पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस के डीएसपी मधुर वर्मा ने कहा, खालिद पर हमला हुआ है और इसकी पुष्टि हो चुकी है। कुछ लोगों ने पहले उमर खालिद पर झपट्टा मारा और फिर उसे धक्का देकर गोली चला दी। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन खालिद के मुताबिक हमलावर हवा में गोलियां चलाता हुआ वहां से फरार हो गया।