logo-image

एयरटेल का धमाका, सिर्फ 399 रुपये में 2 महीने से ज्यादा फ्री कॉलिंग और 70 GB 4G डेटा फ्री

रिलायंस जिओ के सितंबर में लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम बाजार में ग्राहक बनाए रखने के लिए कंपनियों में तगड़ा प्राइस वॉर चल रहा है

Updated on: 13 Apr 2017, 05:37 PM

नई दिल्ली:

रिलायंस जिओ के सितंबर में लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम बाजार में ग्राहक बनाए रखने के लिए कंपनियों में तगड़ा प्राइस वॉर चल रहा है। इसी वॉर के तहत एयरटेल ने 399 रुपये का नया ऑफर लॉन्च किया है।

इसके तहत ग्राहकों को 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को इस प्लान के तहत 70 जीबी 4 जी डेटा कंपनी देगी। हालांकि ग्राहक हर दिन सिर्फ 1 जीबी 4 जी डेटा ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी भी 40 दिन होगी। हालांकि इस ऑफर का फायदा एयरटेल के बस वही ग्राहक उठा पाएंगे जिनके पास 4जी हैंडसेट होगा।

भारती एयरटेल ने इसके अलावा भी दो प्लान लॉन्च किए हैं। 244 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और एयरटेल
टू एयरटेल मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ये प्लान भी 4 हैंडसेट यूजर के लिए ही है।

एयरटेल ने 648 रुपये का भी एक प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी 4 जी डाटा रोजाना मिलेगा। इस प्लान की वैधता 9 दिनों की होगी।