logo-image

कर्नाटक में मंत्रालय पर बनी सहमति, कांग्रेस को गृह और जेडीएस को वित्तः सूत्र

गौरतलब है कि मंत्रीमंडल को लेकर सहमती नहीं बनने की वजह से 23 मई को कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वरा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

Updated on: 31 May 2018, 07:11 PM

नई दिल्ली:

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही मंत्रालय को लेकर चल रहा घमासान अब ख़त्म होता नज़र आ रहा है।

सूत्रों की माने तो जेडीएस को वित्त मंत्रालय और कांग्रेस को गृह मंत्रालय देने को लेकर सहमति बन गई है।

गौरतलब है कि मंत्रीमंडल को लेकर सहमती नहीं बनने की वजह से 23 मई को कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वरा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

बाद में कहा गया कि 25 मई को विश्वासमत से पहले कैबिनेट को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

और पढ़ें- कुमारस्वामी ने कहा, लोगों ने नहीं, पुण्यात्मा राहुल गांधी ने बनाया मुख्यमंत्री