logo-image

जया बच्चन हो सकती हैं भारत की सबसे अमीर सांसद, 1000 करोड़ की है संपत्ति

जया बच्चन भारत की सबसे अमीर सांसद हो सकती हैं। पिछले शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान जया ने अपनी 1,000 करोड़ की संपत्ति की घोषणी की थीं।

Updated on: 13 Mar 2018, 10:50 AM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन भारत की सबसे अमीर सांसद हो सकती हैं। पिछले शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान जया ने अपनी 1,000 करोड़ की संपत्ति की घोषणी की थीं।

23 मार्च को राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव होने हैं इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च थी।

इससे पहले राज्यसभा में बीजेपी सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने 2014 में अपनी 800 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी।

जया बच्चन ने नामांकन में अपने ऊपर 87.3 करोड़ रुपये का कर्ज भी बताया है। इससे पहले 2012 में राज्यसभा के लिए नामांकन के दौरान जया ने अपनी कुल संपत्ति 493 करोड़ घोषित की थी।

नामांकन में दाखिल किए गए हलफनामें के अनुसार जया और उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल अचल संपत्ति 460 करोड़ रुपये की है और चल संपत्ति 540 करोड़ रुपये की है।

इसके अलावा अमिताभ और जया के पास कुल 62 करोड़ रुपये के सोने और अन्य आभूषण हैं।

दोनों के पास लग्जरी गाड़ियों की लंबी लिस्ट है जिसमें जया के पास 8 लाख 85 हजार के वाहन हैं और अमिताभ के पास 13 करोड़ 25 लाख के वाहन हैं। इसके अलावा दोनों के पास करोड़ों रुपये की कीमत वाली कृषि जमीन भी है।

बता दें कि सपा की ओर से एक सीट के लिए जया बच्चन, नरेश अग्रवाल और किरणमय नंदा का नाम दौड़ में सबसे आगे था। लेकिन जया बच्चन के नाम पर पार्टी की सहमति बनी।

जया बच्चन इससे पहले 2004, 2006 और फिर 2012 में सपा की ओर से राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं।

और पढ़ें: नरेश अग्रवाल बीजेपी में हुए शामिल, कहा- फिल्मों में नाचने वाली से भी कम किया मेरा कद