logo-image

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, 16 घायल

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने शोपियां के बाटापोरा चौक में पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए।

Updated on: 04 Jun 2018, 03:59 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया।

आतंकियों ने शोपियां के व्यस्त बाजार वाले इलाके बाटापोरा चौक में पुलिस पार्टी पर हमला किया जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हो गए। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल है।

हमले के बाद इलाके को घेर दिया गया है और हमला करने वालों की छानबीन की जा रही है।

इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों ने तीन ठिकानों पर सुरक्षा बलों को अपना निशाना बनाया था। श्रीनगर, भदेस और मागरमल में हुए हमले में चार जवान सहित पांच लोग घायल हो गए थे।

पिछले कुछ दिनों से घाटी के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं और सेना के कैंप से लेकर चेक पोस्ट को आतंकी निशाना बना रहे हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा रमजान के अवसर पर सीजफायर की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं।

और पढ़ें: रोहिंग्याओं को कैंप तक सीमित रखने के लिए राज्यों को निर्देश