logo-image

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस अधिकारी पर आतंकियों ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बाइक सवार दो आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारी पर हमला किया है। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated on: 09 Nov 2017, 02:22 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बाइक सवार दो आतंकवादियों ने पुलिस अधिकारी पर हमला किया है। घायल अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभी तक आ रही खबरों के मुताबिक दोनों आतंकी डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर के कार्यालय पर बाइक से आए और वहां खड़ी पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया।

आतंकियों ने कई राउंड गोली चलाई। इस हमले में एक अधिकारी को गोली लगी जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम पर सेमी ऑटोमेटिक गन से हमला किया गया। जैसे ही जवाबी कार्रवाई के लिये पुलिस ने पोजिशन ली आतंकी वहां से भाग निकले।

इसमें सुरक्षा और पुलिस कर्मियों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद ईडी ने 9000 करोड़ रु. का कालाधन किया जब्त

शोपियां में सर्च ऑपरेशन चल रहा है ऐसे में राज्य में सुरक्षा बल काफी सतर्क हैं। ताकि किसी भी आतंकी गतिविधि को रोकी जा सके।

फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। 

और पढ़ें: प्रदूषण नियंत्रण के लिए राजनीति छोड़ साथ मिलकर करें सहयोग: केजरीवाल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन