नई दिल्ली:
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि बाबगुंड गांव में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान शबीर अहमद डार के रूप में हुई है, जो सम्बुरा गांव का रहने वाला था. मुठभेड़ में एक अन्य आंतकवादी गंभीर रूप से घायल हुआ लेकिन वह सुरक्षाबलों के चंगुल से बचने में कामयाब रहा. उसकी पहचान शोकत अहमद के रूप में हुई है, जो पुलवामा के मुरान गांव से है.
घायल अवस्था में फरार हो जाने के बाद अज्ञात लोगों ने उसे श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. एहतियात के मद्देनजर प्रशासन ने पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया है.
RELATED TAG: Jammu Kashmir, Terrorist, Encounter,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें