logo-image

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आर्मी कैंप के पास संदिग्ध गतिविधियां, फायरिंग के बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च

जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आर्मी कैंप के पास संदिग्ध हलचल देखी गई.

Updated on: 21 Feb 2019, 09:37 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में आर्मी कैंप के पास संदिग्ध हलचल देखी गई. पुलिस के मुताबिक, 34 राष्ट्रीय राइफल के नगिशरण कैंप के पास हलचल देखी गयी. हवा में फायरिंग के जरिए अलर्ट भेजा गया. इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन को लॉन्च कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सेना के कैंप पर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए. जवाब में आर्मी के जवान भी गोलीबारी कर रहे हैं. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

बुधवार को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और नागरिक इलाकों में गोलीबारी की. संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना ने लगातार तीसरे दिन गोलीबारी की है. आज पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और गोलीबारी की गई.