logo-image

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सिख व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, 35 सिख पंच-सरपंचों ने दिया इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल तहसील में शुक्रवार को आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद 35 सिख पंचों ने इस्तीफे का ऐलान किया है.

Updated on: 09 Jan 2019, 11:13 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल तहसील में शुक्रवार को आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. खासीपोरा गांव में सिमरनजीत सिंह नामक शख्स को गोली मार दी थी. गंभीर हालत में सिमरनजीत को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हाल के पंचायत चुनाव में सिंह के बड़े भाई सरपंच चुने गये थे. इस घटना के बाद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले से 35 सिख पंच-सरपंचों ने इस्तीफे दे दिया है. ऑल पार्टी  सिख कॅारडिनेशन कमिटी का कहना है कि 35 सदस्यों ने इस्तीफे का ऐलान किया है लेकिन प्रशासन द्वारा स्वीकार किये जाना अभी बाकी है. सरपंचों ने हत्या के विरोध में यह कदम उठाया है.

बता दें कि आतंकियों द्वारा गोली मारने के बाद सिमरनजीत को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें विशेष उपचार के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया, जहां उसने दम तोड़ दिया था.