logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाक गोलाबारी के कारण एलओसी के पास सभी स्कूल बंद

पाकिस्तान की तरफ से किये जा रहे भारी गोलाबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

Updated on: 13 Oct 2017, 07:28 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की तरफ से किये जा रहे भारी गोलाबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पुंछ के डिप्टी कमिश्नर तारिक अहमद ज़रग़ार ने कहा, 'पाकिस्तान की और से की जा रही गोलाबारी के कारण एलओसी के पास खादी करमारा और दिगवार में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।'

उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन के लिये स्कूलों को बंद किया गया है।

ज़रगार ने कहा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं साथ ही पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग दोपहर बाद अब रुक गई है।

उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में फायरिंग का प्रभाव नहीं है वहां पर स्कूल खुले हुए हैं।

और पढ़ें: मानवता बड़ा मुद्दा, अगली सुनवाई तक देश में ही रहेंगे रोहिंग्या: SC

पाकिस्तान के सुरक्षा बल सीज़फायर का उल्लंघन लगातार कर रहे हैं। ये दूसरा दिन है जब पाकिस्तान का तरफ से फायरिंग की जा रही है। वे एलओसी के पास के इलाके में फायरिंग कर रहे हैं।

गुरुवार को हुई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब दे रही है।'

और पढ़ें: SC ने नहीं दी कारोबारियों को राहत, दिल्ली में पटाखों पर जारी रहेगा बैन