logo-image

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा एनकाउंटर में 5 आतंकी मारे गए, 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ गुरुवार को खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी आईजीपी एसपी पाणि ने दी है।

Updated on: 22 Mar 2018, 11:36 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ गुरुवार को खत्म हो गई है। इस बात की जानकारी आईजीपी एसपी पाणि ने दी है।

मंगलवार से जारी कुपवाड़ा के हलमतपुरा में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में 5 जवानों के शहीद होने की खबर है वहीं इस दौरान सेना ने अब तक पांच आतंकियों को मारा गिराया है। सुरक्षा बलों को देर शाम एक और आतंकी का शव मिला है।

पाणि ने कहा, 'ऑपरेशन अब नियंत्रण में है, सर्च अभी भी जारी है। हमने भारी मात्रा में असलहा-बारूद जब्त किया है। वह सभी विदेशी आतंकी थे जो मारे गए। प्रथम दृष्टया सभी आतंकी लश्कर ए तैयबा के लग रहे हैं।'

और पढ़ें: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, 5 आतंकी ढेर

बता दें कि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

जिले के आरामपुरा इलाके में मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों के ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना की पेट्रोल पार्टी पर फायरिंग की थी।

सोमवार को चले ऑपरेशन में चार आतंकी भी मारे गए थे।

जहां मुठभेड़ हो रही थी वो इलाका कुपवाड़ा से 8 किलोमीटर दूर है और हलमतपुरा एलओसी के पास अंतिम गांव है जो 20-25 किलोमीटर दूर है।

और पढ़ें: केंद्र सरकार ने कहा- ISI सिख युवकों को बरगला कर भारत के खिलाफ दे रहा आतंक की ट्रेनिंग