logo-image

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस ने हिज्बुल के 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ क्षेत्र में रविवार को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

Updated on: 01 Jul 2018, 11:52 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ क्षेत्र में रविवार को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आतंकी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि एक आतंकी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने इस आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए हैं। इस बीच पुलिस दूसरे आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस हिज्बुल के आतंकी मॉड्यूल को तोड़ने के लिए कई दिनों से काम कर रही थी। गिरफ्तार आतंकवादी का नाम रमीज अहमद और ओवर ग्राउंड वर्कर का नाम नसीर अहमद गनी बताया जा रहा है।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां, देश के खिलाफ साजिश रचने जैसी कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें