logo-image

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी में तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय पोस्ट को निशाना बनाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

Updated on: 31 Jul 2017, 08:24 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय पोस्ट को निशाना बनाते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना ने देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में हल्के हथियार और एमएमजी का इस्तेमाल किया गया।'

आपको बता दें की जुलाई में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा तोड़े गए सीजफायर में 9 जवानों सहित 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं 18 जख्मी हुए हैं।

वहीं जून में सीजफायर उल्लंघन की 23 घटनाएं, बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का एक हमला और पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की दो कोशिशें हुई थी। पाकिस्तान के हमले में तीन जवान सहित 4 लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे। भारत ने भी पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

और पढ़ें: NIA को मिला अहम सुराग, अलगाववादी नेता गिलानी का 'कैलेंडर' बरामद