logo-image

LoC पर पाकिस्तान की बढ़ी हलचल, आतंकियों को घुसपैठ कराने की तैयारी : सूत्र

पाकिस्तानी सेना के 50 कमांडो आतंकियों को ट्रेनिंग देने में मदद कर रहे हैं. पाक सेना लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है.

Updated on: 01 Oct 2018, 12:47 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ हलचल बढ़ती देखी जा रही है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की तैयारी में है. पाकिस्तानी सेना के 50 कमांडो आतंकियों को ट्रेनिंग देने में मदद कर रहे हैं. पाक सेना लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लश्कर और जैश अपने प्रशिक्षित आतंकियों को घाटी में घुसपैठ कराने की साजिश में लगा है.

सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के कमांडो पाकिस्तान के मुज्जफराबाद में खास ट्रेनिंग ले रहे हैं. SSG के कमांडो का प्लान ट्रेनिंग के बाद BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) एक्शन के लिए तैयार आतंकियों और मुजाहिद बटालियन की मदद करने का है.

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, उरी सेक्टर में हाजीपुर नाला को पार करके आतंकी भारतीय सुरक्षा बलों पर BAT के साथ एक्शन ले सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पाक आर्मी उरी के जुरा वैली और जब्बार वैली में कंक्रीट के बंकर बना रही है ताकि उनकी मदद से आतंकी घुसपैठ कर सके.

इन बंकरों का इस्तेमाल घुसपैठ के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई से बचने के लिए किया जायेगा. इस सिलसिले में पाकिस्तान पीओके से घुसपैठ कराने और भारत की कार्रवाई से बचने के लिए जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर के सामने पीओके के कांजालवान में लोगों के आंदोलन को रोक रहा है.

और पढ़ें : AK-47 लेकर गायब SPO आतंक की राह पर, हिजबुल के साथ जुड़ा

सूत्रों के मुताबिक, ऐसे ही राजौरी के सामने POK के हजीरा से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान की आर्मी यहां के गावों में रहने वाले बकरवाल को बॉर्डर एरिया से दूर हटा दिया है.

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस गया था हालांकि भारतीय सैनिकों के छोटे हथियारों से गोलीबारी के 5 मिनट बाद ही पाकिस्तानी क्षेत्र में लौट गया था। लेकिन इस पर रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक असैनिक हेलीकॉप्टर हो सकता है। प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने यहां कहा कि हेलीकॉप्टर काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था और इसने दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsnationtv.com/india-news