logo-image

जम्मू-कश्मीर: नये साल के जश्न में आतंकियों का खलल, हंदवाड़ा में एक जवान शहीद

शनिवार शाम को कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दिया। आतंकियों के हमले में एक जवान शहीद हो गए।

Updated on: 31 Dec 2016, 10:17 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नये साल के जश्न में खलल डालने की कोशिश की है। शनिवार शाम को कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दिया। आतंकियों के हमले में एक जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को खोजने के लिए ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर में ठंड बढ़ने के साथ आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश करते हैं। वहीं पाक आर्मी गोलीबारी कर संरक्षण देने का काम करती है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। बिना उकसाये की गई इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई।

पाकिस्तानी जवानों ने गुरुवार को भी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

और पढ़ें: पाकिस्तान की तरफ से हुए सीज़फायर उल्लंघन में एक शख्स की मौत