logo-image

इंजीनियर रशीद ने हुर्रियत के साथ जाने का किया एलान, शिवसेना ने जताई नाराज़गी

आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख और निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुर रशीद ने कहा है कि वो हुर्रियत के साथ जा सकते हैं।

Updated on: 10 Aug 2017, 08:38 PM

नई दिल्ली:

आवामी इत्तेहाद पार्टी के प्रमुख और निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुर रशीद ने कहा है कि वो हुर्रियत के साथ जा सकते हैं। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना ने कहा है कि वो शायद पाकिस्तान जाना चाहते हैं।

एक प्रेस के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं हुर्रियत में शामिल होना चाहूंगा, जैसा सैयद अली गिलानी चाहते हैं।मैं उनसे मिलना चाहूंगा ताकि उनके पक्ष को समझ सकूं। अगर नेशनल कॉन्फरेंस और पीडीपी के लोग हुर्रियत के साथ नहीं जाना चाहते हैं तो उन्हें एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाकर काम करना चाहिये।'

उन्होंने कहा कि वो पहले हुर्रियत के नेताओं से मिलेंगे और तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, ' सैयद अली शाह गिलानी ने सभी मुख्य राजनीतिक दलों को हुर्रियत के साथ आने के लिये कहा था। मेरी उनसे मुलाकात का समय तय हो गया है और मैं यासीन मलिक से भी मिलूंगा।'

और पढ़ें: पीएम की सांसदों को फटकार, कहा- 'जो करना है करिए 2019 में मैं देखूंगा'

जब उनसे पूछा गया कि किया वो विधायक के पद से इस्तीफा देंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं इस्तीफा क्यों दूं। अगर मुझे ऐसा करना ही होगा तो मुझे खुशी होगी। अगर सच बोलना देश द्रोह है तो मैं दोशद्रोही हूं।'

रशीद इंजीनियर के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'शायद वो पाकिस्तान जाना चाहते हैं, वो वहां पर किसी के भी साथ हो सकते हैं, मसूद अजहर के भी।'

और पढ़ें: कोर्ट ने 11 पूर्व सांसदों के खिलाफ आरोप तय करने का दिया आदेश