logo-image

महबूबा से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कानून-व्यवस्था पर होगी चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को श्रीनगर पहुंचे।

Updated on: 09 Sep 2017, 02:09 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इसके बाद राज्यपाल एन.एन.वोहरा, कारोबारियों और छात्रों से भी मिलेंगे।

राजनाथ सिंह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए सबसे पहले महबूबा मुफ्ती से मिलें।

यह भी पढ़ें: UN में भारत की पाक को नसीहत, भूल जाए कश्मीर का ख़्वाब

राजनाथ अनंतनाग में जिला पुलिस लाइन पर राज्य के पुलिसकर्मियों और खानबल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी संबोधित करेंगे।

इस दौरे पर राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। राजनाथ दो दिन घाटी में जबकि दो दिन जम्मू क्षेत्र में बिताएंगे। राजनाथ सिंह राज्य के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें: Live: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक ढेर, ऑपरेशन जारी