logo-image

फैसल शाह के इस्तीफे पर बोले राज्यपाल मलिक, जो अपनी ड्यूटी को पूरा नहीं कर रहा, वो आगे जाकर क्या करेगा

कश्मीर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शाह फैसल ने बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया. आईएएस टॉपर के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाज़ी में तेज़ हो गई है.

Updated on: 12 Jan 2019, 07:32 PM

नई दिल्ली:

कश्मीर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शाह फैसल ने बुधवार को इस्तीफ़ा दे दिया. आईएएस टॉपर के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाज़ी में तेज़ हो गई है. इस मसले पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान सामने आया है. फैसल शाह के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें अच्छे होने की कामना देता हूं, जो अपनी इस ड्यूटी को पूरा नहीं कर रहा है, वो आगे जाकर क्या करेगा, इसका मैं नहीं जानता हूं. उनको बहुत सम्मान मिला था, सरकारी काम मिला था करने को, वो करते तो बहुत अच्छा होता.' 

राज्यापाल सत्यमलिक से पहले उमर अब्दुल्ला, पी चिदंबरम और केंद्रीय जितेंद्र सिंह का बयान सामने आ चुका है. इस्तीफे के बाद फैसल शाह के राजनीती में शमिल होने की चर्चा ज़ोरों पर थी. फैसल शाह के नेशनल कांफ्रेंस में शामिल होने के कयास जोरों पर थे., जिनपर आईएएस टॉपर ने कल विराम लगा दिया. फैसल शाह ने शुक्रवार को संववदाता सम्मेलन के दौरान राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की संभावना से इंकार किया . इसके साथ हो शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई.
फैसल शाह ने शुक्रवार को कहा था कि वह केजरीवाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से प्रभावित है.

बता दें कि शाह ने इस्तीफ़ा देने के पीछे की वजह 'कश्मीर में नागरिकों की कथित सिलसिलेवार हत्याओं को बताया है. इसके साथ ही साथ ही कहा था कि कश्मीरी लोगों तक पहुंचने के केंद्र सरकार के प्रयासों में ईमानदारी की कमी है