logo-image

कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता प्रोफेसर आतंकवादियों में शामिल, हिज्बुल आतंकियों के साथ मुठभेड़ में ढेर

कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता सहायक प्रोफेसर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं।

Updated on: 06 May 2018, 04:50 PM

highlights

  • कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता सहायक प्रोफेसर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं
  • कश्मीर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर मुहम्मद रफी बट शुक्रवार दोपहर को लापता हो गए थे

नई दिल्ली:

कश्मीर विश्वविद्यालय के लापता सहायक प्रोफेसर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ मारे गए हैं।

शोपियां जिले के बाडिगाम में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठबेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दी के कमांडर सद्दाम पोद्दार समेत जिन पांच आतंकियों को मारा गया है, उसमें डॉ मोहम्मद रफीक बट भी शामिल हैं।

मारे गए आतंकियों में सद्दाम पोद्दार, रफीक बट, बिलाल मौलवी, आदिल मलिक और तसवीफ शेख शामिल हैं।

सद्दाम पोद्दार समेत अन्य आतंकियों के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष नेतृत्व और बुरहान गैंग का सफाया हो गया है।

प्रोफेसर पिछले सप्ताह लापता हो गए थे।

कश्मीर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर मुहम्मद रफी बट शुक्रवार दोपहर को लापता हो गए थे। वह गांदरबल जिले के चुंडुना गांव के हैं।

विश्वविद्याल कैंपस में शनिवार को गुस्साए छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से लापता शिक्षक को ढूंढने की मांग की थी।

रविवार की सुबह पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) सहित सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद बाडिगाम गांव को चारों ओर से घेर लिया। प्रोफेसर भी इन आतंकियों के साथ शामिल थे, जिन्हें मुठभेड़ में मार गिराया गया।

मुठभेड़ के बाद स्थानीय विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में 5 आतंकी ढेर, बुरहान गैंग का सफाया